1001 Ghar - Grihasti Ki Kaam Ki Baatein - Ways to keep your house sparkling clean - kitchen, health, hygine, clothes and jewellary... In Hindi

1001 Ghar - Grihasti Ki Kaam Ki Baatein - Ways to keep your house sparkling clean - kitchen, health, hygine, clothes and jewellary... In Hindi

von: N.D. Tiwari

V&S Publishers, 2015

ISBN: 9789352150007 , 144 Seiten

Format: PDF, ePUB

Kopierschutz: DRM

Windows PC,Mac OSX geeignet für alle DRM-fähigen eReader Apple iPad, Android Tablet PC's Apple iPod touch, iPhone und Android Smartphones

Preis: 3,00 EUR

Mehr zum Inhalt

1001 Ghar - Grihasti Ki Kaam Ki Baatein - Ways to keep your house sparkling clean - kitchen, health, hygine, clothes and jewellary... In Hindi


 

रसोईघर: साफ-सफाई व खान-पान

रसोई उपकरणों की सफाई

रसोई व बिजली के उपकरणों को को नया व चमकदार बनाने के लिए नायलन के झावे से उन पर मिट्टी का तेल लगाकर यूँ ही रातभर छोड़ दें। सुबह हल्के गीले कपड़े से उन्हें रगड़कर साफ करें।

चूल्हों या कड़ाहीयों पर जमी हुई चिकनाई को आसानी से साफ करने के लिए रूई में थिनर लगाकर साफ करें।

गैस बर्नर के छेद खोलने के लिए बर्नर को सोडा मिले पानी में रातभर रखें, सुबह पानी से पोंछ दें।

गैस के चूल्हे पर खाना बनाते समय विविध पदार्थों के गिरने से उसके आसपास गंदगी की तह बैठ जाती है। यदि महीन नमक घिसकर उसकी सफाई की जाए तो गंदगी और गंध दोनों ही दूर हो जाती हैं।

माइक्रोवेव ओवन साफ करने के लिए हल्के गीले कपड़े पर थोड़ा-सा दांत साफ करने का कोई भी मंजन डालें और मुलायम कपड़े से रगड़े, इसके धब्बे तुरंत साफ हो जाएँगे।

वाशबेसिन साफ करने के लिए स्पंज का एक चौरस टुकड़ा लेकर उस पर एक चम्मच सफाई का कोई भी पाउडर या सर्फ डालें। प्रतिदिन उस टुकड़े पर कुछ बुँदे पानी की डालें। वेसिन को पोंछ लें, बाद में स्पंज को सोखने रख दें। यह एक चम्मच सर्फ या विम पूरे एक हफ्ते चलेगा। एक सप्ताह बाद उस स्पंज को पानी में डालकर फिर पाउडर डालें और काम में लाएं।

काँफी

काँफी बनाते समय उसमें जरा-सा बोर्नविटा मिलाईऐ, इससे अलग ही स्वाद आएगा।

काँफी में काँफी की सुगंध अधिक आए, इसके लिए उसे उबालने से पहले पानी में चुटकी भर नमक मिला देना चाहिए।

पुदीना

पुदीना सुखाकर चूर्ण बना लीजिए, यह रायते में और दही–बड़े को सजाने के काम आएगा।

टमाटर के सूप में यदि एक चम्मच बकरीद पिसा पुदीना मिला दिया जाये, तो उसका स्वाद बढ़ जाता है।

तवा

रोटी बनाने के बाद तवे पर थोड़ा – सा नीबू मल देने से तवा साफ हो जाता है।

साधारण कड़ाही या फ्राइंग पैन को आप निर्लेप यानि नाँन स्टिक बना सकती हैं। उसके लिए कड़ाही या फ्राइंग पैन में पहले आप कुछ देर तक नमक भुनें फिर उसमें से नमक निकलकर तेल – घी डालकर कुछ भी तलें। अब पेंदे पर कुछ भी नहीं चिपकेगा।

निर्लेप करने के लिए प्याज का भी उपयोग किया जा सकता है।

कोई भी वस्तु पकाने से पहले कड़ाही व तवे को खूब गर्म कर लें, घी कम लगेगा और जीरा आदि चमक कर आएगा।

कुकर की रबड़

कुकर की रबड़ खोलते ही ठंडे पानी से धो दी जाए, तो जल्दी खराब नहीं होगी।

कुकर की रबड़ यदि थोड़ी ढीली है, तो उसे फ्रीजर में कुछ देर के लिए रख दें, वह पहले की तरह ठीक काम करने लगेगी।

कुकर की रबड़ यदि ढीली हो तो उसे काटकर सी लें। वह ठीक काम करेगी।

रोटी

गैस पर सेंकने के बाद यदि रोटियां कड़ी हो जाती हैं तो उन्हें सेंककर कुकर में रख दें। थोड़ी देर के लिए ढक्कर लगा दें। रोटियां गर्म और मुलायम रहेंगी।

अण्डों को गर्म साँस में डालने से पहले किसी गर्म पदार्थ, जैसे की दूध या गर्म पानी में डालकर अच्छी तरह फेंट लें! इससे डालते समय अंडा फटेगा नहीं और अच्छी तरह से मिल जायेगा।

दरार पड़े या क्रेक अंडे पर सेलोटेप लगाकर अधिक दिनों तक सुरक्षित रखा जा सकता है।

आटा

आटा पिसवाते समय इसमें धोडी- थोडी मात्रा में सोयाबीन, मूंगदाल और मेथी डाल दीजिए। इससे बनी रोटी पौष्टिक होगी।

आटे को यदि ठंडे पानी के स्थान पर गर्म पानी से गूंधा जाए तो रोटी स्वादिष्ट व नर्म बनती है।

आटे की गूंधने के बाद उस पर हल्की-सी घी की परत चढ़ा दें। इससे आटा खमीरा नहीं होगा। कारण, चिकनाई की तह की वजह से खमीर करने वाले कीटाणु आटे पर नहीं चिपक पाते और आटा खमीरा होने से बच जाता है।

आटा गूंधने के बाद थाली में चारों और लगा आटा रोटी बनाते समय सूख जाता है। यह आटा बर्तन साफ करने पर नहीं छूटता, इसलिए आटा गूंधने के बाद थीड़ा-सा नमक और दो-चार बूंद पानी हाथ में लेकर पूरी थाली पर गूंधा आटा फेरें, सारा आटा उसमें चिपक जाएगा।

यदि आटे, बेसन या मैदे में मोयन देना हो, तो पहले घी या तेल को गर्म कर लें। उससे कम घी में अच्छा मोयन लगेगा और चीज अधिक खस्ता बनेगी।

परांठा

परांठे बनाते समय आलू चिपचिपे न हों, परांठे बेलने में परेशानी न हो, इसके लिए आलू की पिट्ठी में ब्रैड का चूरा या बेसन भून कर मिला दें, परांठे आसानी से बनेंगे।

आलू की भरवां कचौड़ी बनाते समय भी यदि पिट्ठी में जरा-सा चिवड़ा मिला दिया जाए तो पिट्ठी बिखरेगी नहीं।

मेथी, मूली के परांठे बनाते समय कद्दूकस की गई सामग्री में नमक-मिर्च व मसालों के अतिरिक्त बेसन मिलाने से परांठे स्वादिष्ट व पौष्टिक तो हो ही जाते हैं, उनमें करारापन भी आ जता है, क्योंकि बेसन पानी सोख लेता है।

रखने के लिए मुलायम परांठे बनाने...